Wed. Oct 15th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा स्थित कसारदेवी से अब पर्यटक ग्रहों एवम नक्षत्रों का कर सकेंगे दीदार


अल्मोड़ा स्थित नक्षत्र संस्था द्वारा कसारदेवी में वेधशाला का निर्माण किया गया है जिसमें आधुनिक दूरबीनों की मदद से पर्यटक रात्रि आकाश में ग्रहों, नक्षत्रों एवम अन्य आकाशीय पिंडों का दीदार कर सकेंगे। नक्षत्र संस्था के संस्थापक एवम खगोलशास्त्री राकेश बिष्ट ने बताया की वेधशाला से न केवल आकाशीय पिंडों का अवलोकन किया जाएगा बल्कि उनसे जुड़ी तमाम वैज्ञानिक जानकारी भी लोगों को दी जाएगी । नक्षत्र संस्था उत्तराखंड में एस्ट्रो-टूरिज्म को लेकर काम कर रही है साथ ही स्कूल एवम कॉलेजों में अंतरिक्ष विज्ञान को लेकर बच्चों के साथ कार्यशाला एवम अन्य गतिविधियां आयोजित करती है। कसारदेवी में वेधशाला का शुभारंभ किया गया

जिसमे 10″ व 12″ इंच के टेलिस्कोप तारा अवलोकन के लिये प्रयोग किये जायेंगे जिसकी सहायता से वैज्ञानिक चीजों और खगोलीय गतिविधियों तथा अंतरिक्ष से जुड़ी अन्य रोचक तथ्यों को और पास से देखा और समझा जा सकेगा
इसके साथ साथ बच्चों को वर्कशॉप के माध्यम से टेलिस्कोप निर्माण और अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़ी जानकारी दी जायेगी

You missed