Wed. Oct 15th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अधिवक्ता कवीन्द्र पंत ने अल्मोड़ा की जजी,विकास भवन,कलेक्ट्रेट और मेडिकल कालेज को जाने वाली की बदहाली को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया उन्होंने कहा कि सड़क से न्यायिक प्रशासनिक कार्य हेतु अधिकारी वर्ग सहित अधिवक्ताओं व आम जन की निरंतर आवाजाही रहती है व मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज भी इसी मोटर मार्ग पर स्थित हैं जिससे इस सड़क पर वाहनों का दबाव दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है वर्तमान समय व भविष्य की आवश्यकता के दृष्टिगत यह आवश्यक हो जाता है कि समय रहते इस सड़क का चौड़ीकरण और डामरीकरण नही किया गया तो आने वाले समय मे अनेक कठिनाइयां उतपन्न होंगी,


उन्होंने कहा कि पूर्व भी मै जिलाधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से प्रेषित पत्र दिनांक 03.08.2023 व मंडल आयुक्त कुमाऊं मंडल नैनीताल के माध्यम से प्रेषित पत्र दिनांक 11.08.2023 द्वारा इस विषय में अनुरोध किया था जिस पर मुझे प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी अनुसार 1.82 किमी लंबी इस सड़क के चौड़ीकरण हेतु मुख्यमंत्री घोषणा सं० 771/2021 अंतर्गत रुपए 749.66 लाख का आगणन बनाकर मुख्य अभियंता लोनिवि अल्मोड़ा के पत्रांक 2698/535 याता० अ०/2023 दि. 20.05.2023 द्वारा शासन को प्रेषित किया गया है जिस पर शासन स्तर पर स्वीकृति अपेक्षित है।

दयनीय स्थिति में है अधिकारियो की रोज आवाजाही वाली सड़क

Ad पंत ने कहा कि चौड़ीकरण के साथ साथ मार्ग बदहाल अवस्था में है इस रोड में जगह जगह गढ्ढे हो गए हैं। वाहन चालकों विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह गढ्ढे परेशानी का कारण बने हुए हैं आए दिन दोपहिया वाहन चालक इन गड्ढों की वजह से चोटिल हो रहे हैं। इसमें भी सबसे खराब स्थिति कलैक्ट्रेट के ठीक ऊपर स्थित मेडिकल कॉलेज चौराहे की है। इस जगह पर सड़क बेहद जीर्ण शीर्ण अवस्था में है जो कि दुपहिया वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बन गया है इस जगह पर तीखा मोड़ व ढलान भी है और किनारे पर रैलिंग भी नहीं है। इस जगह पर हाल फिलहाल कई दुपहिया वाहन रपट चुके हैं। इस विषय पर मेरे द्वारा पूर्व में जिलाधिकारी व कमिश्नर को ज्ञापन दिया गया था जिस पर लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया था लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है और सड़क जस की तस है टूटी फूटी गढ्ढे युक्त बदहाल

उन्होंने कहा कि स्वयं जिला स्तरीय अधिकारियों को ऐसी बदहाल सड़क से आवागमन के लिए मजबूर होना आश्चर्यजनक व चिंतनीय है। उम्मीद है कि आप इसका संज्ञान ग्रहण कर शीघ्रता से इन गड्ढों को भरवाने, इनमें डामर युक्त पक्का पैच वर्क करवाने के लिए संबंधित ज़िम्मेदार प्राधिकारी को निर्देशित कर प्रभावी अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे जिसके लिए सभी प्रभावित जन आपके आभारी रहेंगे।

कलेक्ट्रेट परिसर और जिला न्यायालय के पास बने प्रतीक्षालय

उन्होंने कहा कलेक्ट्रेट परिसर अल्मोड़ा में व जिला न्यायालय अल्मोड़ा के निकट में कोई भी यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण नहीं कराया गया है जिससे कि तेज धूप व बरसात में सिटी बस की प्रतीक्षा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्ट्रेट परिसर में व जिला न्यायालय परिसर अल्मोड़ा के निकट यात्री प्रतीक्षालय की आवश्यकता का उल्लेख करते हुए मैंने अपने जाप-पत्रों दिनांक 30.06.2023 व दिनांक 10.08.2023 के माध्यम से पूर्व में जिलाधिकारी अल्मोड़ा व मण्डलायुक्त कुमाऊं से भी अनुरोध किया था लेकिन इस संदर्भ में कोई कार्यवाही नहीं हुई।

आठ वर्ष से बदहाल रानीधारा सड़क कोई सुधलेवा नही

अल्मोड़ा शहर की महत्वपूर्ण रानीधारा रोड पिछले सात आठ वर्षों से बेहद बदहाल अवस्था में है इस रोड का लगभग समस्त डामर उखड़ चुका है व सड़क में जगह जगह बड़े बड़े गढ्ढे हो गए हैं साथ ही अनेकों स्थानों पर सड़क टूट भी चुकी है इस सड़क में वाहन संचालन बेहद जोखिमपूर्ण हो चुका है आए दिन दोपहिया वाहन चालक इस वजह से चोटिल हो रहे हैं इसमें भी सबसे खराब स्थिति ग्रेस स्कूल के पास हो गई है जहां पर सड़क की सुरक्षा दीवार पिछले नौ महीनों से टूटी हुई है और अभी तक भी सड़क की यह सुरक्षा दीवार ठीक नहीं कराई गई है जिससे स्थानीय निवासी आवागमन हेतु जोखिम उठाने को मजबूर हैं। महोदय रानीधारा रोड बेहद जीर्ण शीर्ण अवस्था में है जो कि वाहन चालकों व पैदल राहगीर सभी के लिए परेशानी का कारण बन गया है यह सड़क संकरी भी है और कई संवेदनशील स्थानों पर किनारे पर रैलिंग भी नहीं हैं इस विषय पर स्थानीय निवासियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा पूर्व में अनेक अवसरों पर धरना प्रदर्शन व सक्षम विहित प्राधिकारियों को ज्ञापन भी दिये गये हैं साथ ही समय समय पर लोकप्रिय न्यूज पोर्टलों, प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने भी इस विषय को जनहित में प्रमुखता से उठाया है लेकिन अभी तक भी कुछ नहीं हुआ है और सड़क जस की तस है टूटी फूटी गढ्ढे युक्त बदहाल |

पूर्व विधायक द्वारा पैसा स्वीकृति के बाद भूमि पूजन किया गया पर कार्य नही हुआ

महोदय विगत विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 04 जनवरी 2022 को तत्कालीन स्थानीय विधायक व विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारा शासन से 66.31 लाख रुपए स्वीकृत होने के पश्चात 1.85 किमी लंबी इस सड़क के सुधारीकरण कार्य का भूमि पूजन किया गया लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक भी सड़क के सुधारीकरण व डामरीकरण का कार्य शुरू न होना आश्चर्यजनक, चिंतनीय व जनता के साथ एक बेहद भद्दा मजाक है।

You missed