भुवन जोशी जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा

अल्मोड़ा यहां जारी बयान में आम आदमी पार्टी अल्मोड़ा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दानिश कुरैसी ने कहा कि संसद भवन तो बदल गया , पर भाजपा नेताओं की अनर्गल बयानबाजी नई संसद में भी बदस्तूर जारी रही , इस बार लोकतंत्र के नए नए बने मंदिर में भाजपा की अभद्र भाषा वाली परम्परा को जारी रखा दिल्ली के भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने।

नई संसद में भाजपा सांसद के बोल
“भड़वा”,
“कटवा”
“मुल्ला”
“आतंकवादी”
“उग्रवादी”
ये सब भाजपा सांसद ने बीएसपी के सांसद दानिश अली को कहा जा रहा है।
हमें नई संसद में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ऐसे लोगो की सफाई के बाद सभ्य लोगो को लेके जाना था,
एक सांसद को सदन में ऐसा बोला जा सकता है तो आम ग़रीब के साथ कैसा व्यवहार होता होगा,
कहां हैं राहुल गांधी पर कार्यवाही कर मर्यादा के रक्षक लोकसभा स्पीकर ओम बिरला
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने जो संसद भवन में बेतुकी बयान बाजी कर देश का माहोल खराब करने का प्रयास कार्य किया है जिसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते है एक माननीय जनप्रतिनिधि होने के बावजूद उन्हें किसी के ऊपर इस तरह के अर्नगल बयान नही देने चाहिए एक तरफ बीजेपी कहती है सबका साथ सबका विकास यह सब एक ढोंग है जिसको जनता पहचान गई है आने वाले 2024 के चुनाव में बीजेपी को ऐसे ही बेलगाम सांसद हार का मुंह दिखाएंगे हम देश की जनता से अपील करते है ऐसे सांसदों का बहिष्कार कर बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए विपक्ष भी सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़ा है। बिधूड़ी के बयान ने सियासी हलचल पैदा कर दी है देश में चारो ओर यह चर्चा का विषय बना हुआ है ऐसे लोगों की सदस्यता रद्द करें भारत सरकार
ये बयान देकर सभी की भावना को आहत किया गया ये बीजेपी संसद की घटिया मानसिकता को दर्शाता है,ऐसी बयानबाज़ी करके अपने आकाओं को खुश करने का काम कर रहे हैं ,
बीजेपी सांसद पर कड़ी से कार्रवाई होनी चाहिए इनको तुरन्त बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए।