जनतानामा न्यूज भुवन जोशी अल्मोडा

541 छात्र छात्राओं ने दी परीक्षा 172 रहे अनुपस्थित

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा में सत्र: 2023-24 हेतु एलएलबी प्रथम सेमेस्टर तथा एलएलएम, प्रथम सेमेस्टर पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा हुई। परीक्षा नियंत्रक डॉ मुकेश सामंत यह जानकारी दी है कि प्रवेश परीक्षा में एलएलबी हेतु 439 विद्यार्थी उपस्थित एवं 132 अनुपस्थित थे। एलएलएम हेतु 102 उपस्थित एवं 40 अनुपस्थित रहे। केवल अल्मोड़ा परिसर को इस परीक्षा का केंद्र बनाया था। जहां आचार्य प्रो इला साह केंद्र की प्रभारी रहीं। परीक्षा केन्द्र में डॉ दीपक,डॉ मनोज बिष्ट, डॉ पवन जोशी, जयवीर नेगी, त्रिलोक सिंह ,पूरन कनवाल, राजेन्द्र बिष्ट आदि ने सहयोग दिया। परीक्षा के आब्जर्वर के रूप में आचार्य प्रो देवसिंह पोखरिया, आचार्य प्रो भीमा मनराल ने अपना सहयोग दिया।