जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा

लोगो क्षेत्र पर काम कर रही पुलिस की सराहना कर रहे है पर उच्च आदेश के कारण -?

अल्मोड़ा प्रशासन द्वारा हर वर्ष की तरह नंदादेवी महोत्सव को देखते हुए 4 बजे से रात 10 बजे तक एल आर शाह रोड़ पर वाहनों की आवाजाही बन्द की गई थी , पर कुछ जनप्रतिनिधियों के आगे इसपर फेरबदल किया गया,जिससे लगातार जनता की फजीहत हो रही है प्रशासन द्वारा लगातार हो रही दिक्कतों के बाद भी संज्ञान ना लेना दुर्भाग्यपूर्ण है, जब से मेला आरम्भ हुआ है लगातार यही स्थिति बनी हुई है, पर इस क्षेत्र में जो सिपाही डियूटी पर है वो लगातार सही काम कर रहे है, पर उनको तो ऊपर से मिले आदेश पर ही कार्य करना है,

सड़क की स्थिति लगभग एक डेढ बजे से ऐसी ही बनी है , जो प्रतिनिधि यातायात के समर्थन में थे वो भी आज भी जाम का दर्द झेल रहे है, पैदल चलने वालों के लिए ना प्रशासन सोच रहा है ना जनप्रतिनिधि, जिस प्रकार इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही बढ़ रही है , और महोत्सव के समय 5-6 दिन भी जब लोग इस परेशानी में बिना वाहन नही निकल सकते तो अगर अधिक यातायात के कारण अगर कभी इसमे वन वे जैसी कोई स्कीम दुपहिया वाहनों के लिए भी शुरू की गई तो उस भयावह स्थिति के लिए सभी को प्रशासन जनता प्रतिनिधि को उठानी पड़ेगी , सबसे अधिक दिक्कत वहां रह रहे लोगो को हे । प्रशासन अगर जनप्रतिनिधियों के आगे जन हित नही देख सकता तो मेले या इस तरह के आयोजन शहर से दूर होने चाहिए।