जनता नामा न्यूज़ दिनेश भट्ट अल्मोड़ा उत्तराखंड

आज दिनांक 24-09-2023 को जिला पंचायत परिसर धारानौला अल्मोड़ा में आदरणीय भाई श्री केवला नंद जी की अध्यक्षता में भारत स्वाभिमान न्यास संगठन की बैठक आयोजित हुई। बैठक में योग शिविर आयोजित किए जाने, सहयोगी शिक्षक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाने एवं योग कक्षाएं बढ़ाने पर जोर दिया गया। बैठक में आदरणीय भाई केवला नंद राज्य प्रभारी युवा भारत, जसोद सिंह बिष्ट राज्य प्रभारी पतंजलि किसान सेवा समिति उत्तराखंड, रुप सिंह बिष्ट जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान न्यास, श्रीमती माया भोज जिला महिला प्रभारी, आदरणीया बहन तुलसी सिराडी तहसील प्रभारी भनोली, श्री भुपेंद्र सिंह बल्दिया जिला प्रभारी पतंजलि किसान सेवा समिति, श्री दीवान सिंह सह जिला प्रभारी पतंजलि किसान सेवा समिति,श्री बी सी पांडे कार्यालय प्रभारी, श्री राजेन्द्र प्रसाद कांडपाल जी जिला सदस्य आदि मौजूद थे।
