Wed. Oct 15th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोडा उत्तराखण्ड

नैनीताल पर्यटन नगरी में विगत कुछ दिनों से पुलिस को शिकायत प्राप्त हो रही थी की कुछ युवक माल रोड पर स्टंट करते हुए तेज रफ्तार एवं खतरनाक तरीके से बाइक चलाकर स्वयं के साथ राहगीरों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं। जिसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा अधीनस्थ पुलिस अधिकारी गणों को ऐसे स्टंटबाजों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात के पर्यवेक्षण में आदेश कुमार, यातायात निरीक्षक नैनीताल द्वारा सायंकालीन रूटीन चेकिंग के दौरान माल रोड में तेज रफ्तार एवं खतरनाक तरीके से बाइक एवं स्कूटी चलाने वाले 6 स्टंटबाजों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए कुल 6 मोटर बाइक सीज की गई।


इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 34 लोगों के विरुद्ध भी एम.वी. एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्रवाई करते हुए कुल 16500 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि उपरोक्त कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी।

You missed