जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

युवाजागेगा #नशा भागेगा
पहाड़बचेगा #युवासवरेगा
पर्यटन दिवस सप्ताह के रूप मे अल्मोड़ा के डोलीडाना में साहसिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय कार्यशाला में साहसिक खेल, कला व संगीत के विविध गतिविधियों को अल्मोड़ा के युवाओं, व लोगों के द्वारा रॉक लिजार्ड संस्था के इस मुहिम को खूब सराहा गया। रॉक लिजर्ड संस्था के द्वारा नशा उन्मूलन पर पिछले दो वर्षों से अनवरत रूप से युवाओं के लिए साहसिक खेलों के साथ ही विविध गतिविधियां की जा रही है। संस्था से जुड़े सभी सदस्यों के प्रेरणादाई कार्यों के लिए संस्था के सदस्यों को गणमान्य लोगों द्वारा बधाई दी।

हमारे पहाड़ के युवा ऊर्जा से भरे हुए हैं उनके पास क्षमता है, आवश्यकता है युवाओं की ऊर्जा व उनकी प्राकृतिक क्षमता का संवर्धन कर उसे प्रकृति से जोड़ कर प्रदूषण मुक्त वातावरण में हमारे युवाओं को जीवन कौशल का प्रशिक्षण दिया जाए।

युवा विद्यार्थियों के साथ विविध संरचनात्मक व क्रियात्मक गतिविधियों को सीखने व सिखाने के अदभुत अनुभव हो रहे हैं। युवाओं में ऊर्जा है, उन्हें सही दिशा देने की जरूरत है। यदि हम अपनी युवा पीढ़ी की ऊर्जा को सकारामक दिशा में प्रवाहित कर दें तो इस ऊर्जा का उपयोग समाज निर्माण, पर्यावरण संवर्धन, पारिस्थितिकी संरक्षण में सकारात्मकता से किया जा सकता है।
आवश्यकता है युवाओ को प्राकृतिक धरोहर और विरासत से जोड़कर कौशल विकास का संवर्धन करने की, व्यावहारिक नीतियों व कार्य योजनाओं का निरूपण करने की। कौशल संवर्धन आय संवर्धन का हिस्सा हो तभी पलायन रुकेगा!
रॉक लिजार्ड संस्था अल्मोड़ा की ओर से नगर के डोलीडाना में एडवेंचर एक्टिविटी सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक कराई गई। यहां शहर के युवाओं के अलावा पर्यटक भी पहुंचे। सभी ने जिप लाइन, रैपलिंग वर्मा ब्रिज, जुमरिंग पेलररोपे कमांडो नेट ट्वाइन सहितअन्य एडवेंचर एक्टिविटी का आंनद लिया।
जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहानी ने संस्था के विनोद चंद्र भट्ट और उनकी टीम के सदस्यों की बेहद सराहना की। इधर संस्था के विनोद भट्ट ने बताया कि भविष्य में भी वह इस तरह की एक्टिविटी कराएंगे।