जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

जजी विकास भवन कलैक्ट्रेट रोड के सुधारीकरण के लिए जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के उपाध्यक्ष कवीन्द्र पन्त के प्रयास रंग लाए हैं इस सड़क पर पक्का पैच वर्क करवाने के लिए निविदा आमंत्रित कर दी गई है कवीन्द्र पन्त ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड को ज्ञापन भेजकर जजी-विकास भवन-कलैक्ट्रेट रोड पर पक्का पैच वर्क करवाने की मांग की थी गौरतलब है कि कवीन्द्र पन्त एडवोकेट द्वारा इस संबंध में बीते जून माह में भी जिला प्रशासन से इस सड़क पर पैच वर्क करवाने की मांग की थी जिसके बाद जून माह में ही इसमें पैच वर्क कर दिया गया था जो कि अब उखड़ चुका है अतः उन्होंने जिलाधिकारी अल्मोड़ा से कुछ दिनों पहले मिलकर व अधिशाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी से पुनः पैच वर्क करवाने की मांग की थी जिसके बाद कवीन्द्र पन्त ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड को इस संबंध में ज्ञापन भेजा था।
