Mon. Dec 1st, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

जजी विकास भवन कलैक्ट्रेट रोड के सुधारीकरण के लिए जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के उपाध्यक्ष कवीन्द्र पन्त के प्रयास रंग लाए हैं इस सड़क पर पक्का पैच वर्क करवाने के लिए निविदा आमंत्रित कर दी गई है कवीन्द्र पन्त ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड को ज्ञापन भेजकर जजी-विकास भवन-कलैक्ट्रेट रोड पर पक्का पैच वर्क करवाने की मांग की थी गौरतलब है कि कवीन्द्र पन्त एडवोकेट द्वारा इस संबंध में बीते जून माह में भी जिला प्रशासन से इस सड़क पर पैच वर्क करवाने की मांग की थी जिसके बाद जून माह में ही इसमें पैच वर्क कर दिया गया था जो कि अब उखड़ चुका है अतः उन्होंने जिलाधिकारी अल्मोड़ा से कुछ दिनों पहले मिलकर व अधिशाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी से पुनः पैच वर्क करवाने की मांग की थी जिसके बाद कवीन्द्र पन्त ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड को इस संबंध में ज्ञापन भेजा था।