जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

जनतानामा न्यूज़ अल्मोडा

कौसानी , बागेश्वर मे आयोजित अनाशक्ति आश्रम में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का आज समापन हो गया इस अवसर पर आयोजित संवाद मे द्वितीय दिन उत्तराखण्ड़ के कोने -कोने से आये 22 लोगों ने अपनी बात रखी , इस सम्मेलन में राजनीति के अलावा बिभिन्न विषयों पर संवाद आयोजित हुए , पर सबसे बडी बेचैनी उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में व्याप्त समाजिक चेतना को आगे बढाने मे सिविल सोसायटी को सक्रिय करने की दिशा मे देखी गई , इस सम्मेलन मे प्रदेश भर से आये , स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ ही , जनसंगठन के तौर पर उ लो वा के राजीव लोचन साह , दयाकृष्ण काण्डपाल , महिला मन्च की संयोजिका कमला पन्त , उमा भट्ट, गीता गैरोला, स्वराज इण्ड़िया से जुड़े हुवे रवि चोपड़ा , के अलावा राजनीति क्षेत्र से जुडे हुए काग्रेस के पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा , उपपा अध्यक्ष पी सी तिवारी , इतिहासकार पद्म श्री शेखर पाठक , छायाकार श्रीस कपूर , , यू के डी नेता एड डी के जोशी , बन पंचायत सरपन्च संगठन के ईश्वरी दत्त जोशी जनमैत्री संगठन के बची सिह बिष्ट ,नागरिक मन्च के पंकज पाण्ड़े आदि ने बैठक में भाग लिया ,

कार्यक्रम का संयोजन नीमा बहिन व संचालन भुवन पाठक ने किया , मुख्य वक्ता के रूप मे प्रो आनन्द कुमार ने लोकतन्त्र मे नागरिक कर्तब्य पर अपना व्यक्तव्य दिया , उन्होंने कहा कि लोकतन्त्र चार खम्बों पर नही बल्कि सात खम्बों पर टिका है ,। जिसमे कार्यपालिका न्यायपालिका विधायिका व पत्रकारिता के अलावा शिक्षा , सिविल सोसायटी का राजनैतिक विमर्श व राजनैतिक दल प्रमुख है । बिना इन तीन स्तम्भों के स्थापित चार स्तम्भ बेहतर काम नही करते ।
मुख्य वक्ता के रूप मे प्रो आनन्द कुमार ने लोकतन्त्र मे नागरिक कर्तब्य पर अपना व्यक्तव्य दिया , उन्हीने कहा कि लोकतन्त्र चार खम्बों पर नही बल्कि सात खम्बों पर टिका है ,। जिसमे कार्यपालिका न्यायपालिका विधायिका व पत्रकारिता के अलावा शिक्षा , सिविल सोसायटी का राजनैतिक बिमर्श व राजनैतिक दल प्रमुख है । बिना इन तीन स्तम्भों के स्थापित चार स्तम्भ बेहतर काम नही करते ।
प्रो आनन्द कुमार ने कहा कि भारतीय लोकतन्त्र को आगे बढाने मे जवाहर लाल नेहरू का प्रमुख योगदान है , यही कारण रहा कि भारत मे पाकिस्तान की तरह मार्सल लौ नही लगा , व लोकतन्त्र मजबूत होता चला गया जिसे बचाने के लिये वोट देना अनिवार्य होना चाहिये यह एक नागरिक कर्तब्य है , । जैसे सरकार से ठीक से काम लेने को मजबूत विपक्ष व संनेदनशील सरकार होना जरूरी है , ताकि तानाशाही ना हो । उन्होंने कहा कि हम सब काग्रेस के भ्रष्टाचार से लडते रहे पर , अब जो सरकार आई है यह तो काग्रेस की तूलना मे और ज्यादा भ्रष्ट है इसलिये चुनाव तो करना ही होगा ,
कार्यक्रम के अन्त मे अपना आशिर्वचन देती हुई राधा बहिन ने कहा , कि लोकतन्त्र मे राजनैतिक शिक्षण जरूरी है सिविल सोसायटी को गुण दोष के आधार पर राजनैतिक बिमर्श को विरोधियों के बीच मे भी ले जाना चाहिये , किन्तु किसी राजनैतिक दल के ऐजेन्ट के तौर पर यह नही करना चाहिये ,सिविल सोसायटी को गुण दोष पर जरूर चर्चा करनी चाहिये उम्होंने कहा कि लोक शिक्षण के लिये लक्ष्मी आश्रम से जो भी बन पड़ेगा जरूर किया जायेगा ।