जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

उत्तराखंड राज्य में हाई कोर्ट की फटकार के बाद नैनीताल में नगर पालिका एक्शन मोड पर आ चुकी है। बता दे कि सरोवर नगरी आवारा कुत्तों और बंदरों के आतंक से त्रस्त है। माल रोड से लेकर हर सड़क के चुनिंदा स्थानों पर आवारा कुत्तों के झुंड मिलते हैं और ऐसे में स्कूली बच्चों के लिए पैदल रास्तों पर अकेले गुजरना काफी खतरनाक होता जा रहा है और लोगों की मांग के बाद पालिका ईओ को फटकार लगाने के साथ ही बंदरों और कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने हेतु निर्देश भी जारी के गए थे लेकिन यह निर्देश माने नहीं गए जिसके चलते पालिका ईओ को दोषी माना गया है और साथ ही व्यक्तिगत रूप से पालिका ईओ को कोर्ट में तलब किया है। कोर्ट की फटकार के बाद पालिका एक्शन में आ गई है और रात में सार्वजनिक नोटिस जारी कर दिया गया है। नोटिस में बताया गया है कि आवारा व पालतू कुत्तों के टीकाकरण वह बधियाकरण का अभियान चलाया जा रहा है। नगर के अधिकांश आवारा कुत्तों का बधियाकरण किया जा चुका है साथ ही उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में आवारा, कुत्तों के प्रजनन पर रोक लगाते हुए पालतू कुत्तों का टीकाकरण तथा लाइसेंस बनवाना आवश्यक कर दिया गया है और साथ ही पालतू कुत्ते का टीकाकरण व बधियाकरण एबीसी सेंटर अंडा मार्केट नैनीताल की पशु हेल्पलाइन नंबर 9027849063 पर कार्य दिवसों में समय प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक और 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं

नैनीताल में कोर्ट की फटकार के बाद पालिका एक्सन में आई है, पर पूरे प्रदेश में हालात एक जैसे बने हुए है , अल्मोड़ा रानीखेत सहित सभी जगह की नगर पालिकाओं ओर सम्बंधित विभागों को जागना होगा या कोर्ट की फटकार का इंतजार करना होगा। आये दिन बन्दरो के काटने आदि की खबरे आती रहती है,