Mon. Dec 1st, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा


अल्मोड़ा। लंबित देयकों के भुगतान की मांग को लेकर सरकारी गल्ला विक्रेता 01 अक्टूबर से हड़ताल पर रहेंगे। सस्ता गल्ला विक्रेता संघ ने ऐलान किया है कि कोई भी डीलर न तो राशन उठायेगा, ना ही वितरण करेगा। संघ का कहना है कि एक ओर सरकार अपनी कार्मिकों को दीपावली का बोनस देती है, लेकिन राशन विक्रेताओं को उनके ही पुराने बिलों का भुगतान नहीं किया जा रहा है।

13 माह का भुगतान लंबित
पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के जिला अध्यक्ष संजय शाह रिक्खू ने जारी बयान में कहा कि पूर्व में जिला पूर्ति अधिकारी से लेकर खाद्य सचिव को ज्ञापन प्रेषित किया गया था। जिसमें 13 माह के भुगतान के लिए निवेदन किया गया था। बड़ी मुश्किल से इस समय सरकार ने 5 माह का कुल भुगतान सरकारी सस्ता विक्रेताओं को दिया है। जबकि 13 माह के भुगतान में विलंब होने के कारण आज सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता हजारों हजारों रुपए की उधारी में हैं।

उन्होंने कहा कि राशन विक्रेता बड़ी मुश्किल से अपने घर परिवार का खर्चा चला रहे हैं। ऐसे में पांच माह के भुगतान से कैसे उनका परिवार का खर्चा चलेगा। जो उनके ऊपर लोगों से मांगी गई उधारी बाकी है उसका निस्तारण निस्तारण कैसे होगा। पूर्व में (नंदा देवी गीता भवन) में जिले के सभी पदाधिकारी से डीलरों की बैठक की गई थी। उस बैठक में निर्णय लिया गया था कि 1 अक्टूबर 2023 से कोई भी डीलर राशन नहीं उठाएगा और ना ही वितरण करेगा।