जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी उत्तराखण्ड
हल्द्वानी की जनता से अपील है कि प्रशासन का साथ दें औऱ शांति व्यवस्था बनाये रखें, धारा 144 लगने पर इन बातों का रखे ख्याल
1-कोई भी व्यक्ति अत्यावश्यक कार्यों (मेडिकल इत्यादि) को छोड़कर घर से बाहर ना निकले।
2– सभी व्यावसायिक संस्थान, दुकानें , उद्योग इत्यादि पूर्णतः बन्द रखें।
3-केवल हॉस्पिटल व मेडिकल दुकानें खुली रखे।
4– अत्यावश्यक कार्यों के लिए ही नगर मजिस्ट्रेट, हल्द्वानी की अनुमति से यातायात की अनुमति लेकर ही निकले।
5– धारा 144 लागू है देखते ही गोली मारने के आदेश है , कृपया अकारण बाहर ना घूमे।
प्रशासन और पुलिस का सहयोग करें, जिससे शांति व्यवस्था बनी रह सके।
सभी पक्ष संयम बनाये रखें।