Mon. Dec 1st, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा  श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष  वरिष्ठ पत्रकार और संपादक प्रधान टाइम्स श्री सुरेश तिवारी जी के बड़े भाई कैलाश चंद्र तिवारी जी का  आज निधन हो गया है।  75 वर्षीय दिवंगत  कैलाश तिवारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अवकाश प्राप्त अधिकारी थे। कल रात्रि दिनांक २३ तारीख को उनका निधन हुआ है।उनका परिवार वर्तमान में दारोगा निवास दो नहर हल्द्वानी में निवास कर रहा है।
    
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन अल्मोड़ा ने शोक संतप्त परिवार के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुवे  भगवान से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की । इस अवसर पर दयाकृष्ण काण्डपाल , अशोक पाण्ड़े हरीश भण्ड़ारी ,गोपेश उप्रेती , उदय किरौला , अमित उप्रेती, निर्मल उप्रेती ,शोनू सिजवाली,  जगदीश जोशी आदि उपस्तिथ रहे ।