Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश का क्रम जारी है, मौसम के ताजा अपडेट के मुताबिक प्रदेश के सभी जिलों में 14 सितम्बर तक भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया हैं।


इसी के चलते चम्पावत जिलाधिकारी नवनीत पांडेय ने कक्षा 1 से 12 तक व आंगनबाड़ी केन्द्रों में कल 11 सितम्बर को अवकाश घोषित किया हैं। यानी कल सोमवार को चंपावत जिले के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

जारी सूचना के मुताबिक, चंपावत जिले में हो रही लगातार वर्षा व मौसम पूर्वानुमान के दृष्टिगत जनपद में भारी से भारी वर्षा की चेतावनी के मध्यनजर छात्र-छात्राओं व नौनिहालों की सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी/अध्यक्ष, जिलाआपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंपावत नवनीत पांडेय ने सोमवार 11 सितम्बर 2023 को जनपद के शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र सभी बंद रहेंगे।

यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा ने मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।