Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

दिनाँक 22 अप्रैल 2024 को वादी अदनान मलिक निवासी वार्ड न0 -1 डाकबंगला थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल द्वारा थाना कालाढूंगी में शिकायत दी कि दिनांक 22.04.24 को अपने परिवार के साथ घर कही बाहर जाने व वापस आने पर दुकान व घर के गल्ले में रखा पर्स जिसमें  रुपये व आधार कार्ड व बैक पासबुक थी को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर कर लिया है, शिकायत के आधार पर थाना कालाढूंगी में धारा 380 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
     उक्त प्रकरण में तत्काल कार्यवाही करने हेतु थानाध्यक्ष  भगवान महर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा पतारसी सुरागरसी कर अभियुक्त राजेन्द्र राणा पुत्र वीर सिंह राणा निवासी वार्ड न0 01 डाक बंगला थाना कालाढूगी जनपद नैनीताल उम्र 36 वर्ष को फारेस्ट गेस्ट हाउस के गेट के पास से मय चोरी के कुल 980 सहित अन्य सामान के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर धारा 380/411 IPC में रिमाण्ड प्राप्त कर अभियुक्त को जेल भेजा गया ।


बरामदगी विवरणः
980 रूपये नगदी, एक लेडिज पर्स
ATM, PAN व आधार कार्ड

पुलिस टीम
1- उपनिरीक्षक जसवीर सिंह
2- हेड कानि0 राजाराम सिंह
3- कानि0 अनदीप सिंह
4- कानि0 राजा गौतम