Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

वार्ता के दौरान समिति के लोग

अल्मोड़ा 8-09-2023 को करबला-फलसीमा सड़क संघर्ष समिति व लमगड़ा-शहरफाठक के बैनर तले शुक्रवार को कई लोग जिलाधिकारी व ईई प्रांतीय खंड से मिले। इस दौरान लोगों ने अतिक्रमण कार्रवाई को लेकर अपनी समस्याएं रखी।


इस दौरान लोगों ने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर लोगों पर भय का माहौल बनाया जा रहा है। जिससे कई लोग चिंतित है। संघर्ष समिति ने इसका पुरजोर विरोध किया। साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह जनता में डर का माहौल न बनाये। लोगों ने यह मुद्दा अधिकारियों के सामने रखा।

जिलाधिकारी ने लोगों को विभागीय नोटिस जारी होने के बाद उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए उचित समय देने का आश्वासन दिया।

इस दौरान संघर्ष समिति के अध्यक्ष गिरीश, संरक्षक विनय किरौला, महेश चंद्र, योगेश तिवारी, रूप सिंह, जसोद सिंह, आशा थापा, मनीष पांडे, दीपक डालाकोटी, गोपाल लटवाल, प्रकाश भट्ट आदि मौजूद रहे।