जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल के निर्देशन में लंबे समय से फरार चल रहे वारण्टियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज- 29/07/202 को थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में वारण्टी अभियुक्त उमेश चंद्र भट्ट पुत्र खीमानंद भट्ट निवासी ग्राम बडैत पोस्ट रौसीला ओखलाढूगा हैडाखान काठगोदाम को फौ0वाद संख्या 4168/2018 धारा 138 एनआईएक्ट में गिरफ्तार कर मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

पुलिस टीम–
1. उ0नि0 मनोज कुमार
2.कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह