Tue. Dec 2nd, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

      वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में लंबे समय से फरार चल रहे वारण्टियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में आज दिनांक 07/06/2024 को
वारण्टी अभियुक्त राहुल आर्या उर्फ रवि पुत्र दीवानी राम नि0 चांदमारी काठगोदाम जनपद नैनीताल उम्र 32 वर्ष
1 -सी.सी. नं0- 929/19, एफ.आई.आर नं0- 12/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम,
2- फौ0वाद संख्या – 8267/19 ,एफआईआर नं0- 110/19 धारा 323/504 भादवि0,
3- फौ0वा0 सं0- 8246/19,एफ.आईआर नं0- 156/19N धारा 323/504/506 भादवि0 को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


पुलिस टीम
1- उ0नि0फिरोज आलम
2- कां0 उमेश प्रसाद
3- का0 करतार सिंह