Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड


एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही तथा वारंट की शत प्रतिशत तमील किये जाने तथा थाना क्षेत्र में अपराधियो व गुण्डा व्यक्तियो के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु  सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।


इसी क्रम में   दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में आपराधिक व वारंटियो के विरुद्ध अधिक से अधिक गिरफ्तारी/ कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में लालकुआं पुलिस टीम द्वारा दि0 13/12/24 को माननीय  न्यायालय प्रथम अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश /विशेष न्यायाधीश (एन0डी0पी0एस एक्ट) नैनीताल से जारी वारण्ट सम्बन्धित विशएष सत्र परीक्षण संख्या-30/2021 मु0एफ0आई0आर सं0 – 194/2020 धारा- 8/21 एन0डी0पी0एस एक्ट में वारण्टी सिराज अहमद पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी वार्ड नं0 12 कब्रिस्तान मोहल्ला किच्छा ऊधम सिंह नगर को *दवाई फार्म के पास लालकुआ से  गिरफ्तार* किया गया। वारंटी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कराया जायेगा ।

गिरफ्तारी टीम

01-अ0उ0नि0 दयाकिशन सती
02-का0 आनन्दपूरी
03-का0 रामचन्द्र प्रजापति