Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी उत्तराखण्ड

आज की सबसे बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है जहां प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के लिए भारत रत्न की घोषणा करी है, खुद प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी। इस खबर के आने के बाद आडवाणी समर्थकों में खुशी की लहर छा गई, स्वयं लाल कृष्ण आडवाणी द्वारा अपने आवास से अपने समर्थकों को धन्यवाद अदा किया।


प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में लिखा, “मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न सम्मानित किया जाएगा। मैंने उनसे बात भी की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी।”

“हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान स्मारकीय है। पीएम मोदी ने कहा, उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है।