Tue. Dec 24th, 2024
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करें।
Join Now

हमारा Facebook Page लाइक करें।
Like Now

अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद नैनीताल मे इनामी तथा वारंटी अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दृष्टिगत  दिनेश फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में आपराधिक व वारंटियो के विरुद्ध अधिक से अधिक गिरफ्तारी/ कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय हल्द्वानी द्वारा जारी गैर जमानती वारण्ट की तामीली के क्रम में वारण्टी अभियुक्तगण क्रमशः-

1-नारायण सिंह उर्फ नरू पुत्र कन्हैया लाल निवासी राजीव नगर बंगाली कालोनी लालकुआं संबंधी cc no-3992/2020 धारा- 60 आबकारी अधिनियम व
2- रिफाकत अली उर्फ गोल फाटक पुत्र नन्हे निवासी नगीना कॉलोनी लालकुआं  संबंधित केस क्राइम नंबर- 3710/2020 धारा-401 भादवी तथा केस क्राइम नंबर- 5959/20 धारा धारा-457/380/411 भादवी , को *गिरफ्तार किया* गया। वारंटी अभियुक्त गणों को को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा  रहा है।

गिरफ्तारी टीम

1- वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक बिष्ट
2- कांस्टेबल आनंदपुरी