जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
लालकुआं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” अभियान के तहत जनपद में नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में लालकुआं पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए देशी शराब के सेल्समैन और एक शराब तस्कर को दबोच लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 175 पाउच/पव्वे अवैध शराब बरामद किए।

पहला मामला:
थाना लालकुआं पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान डार्बी फील्ड के पास जंगल से सतनाम सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी बिंदुखेड़ा उधम सिंह नगर को पकड़ा। उसके पास से एक प्लास्टिक कट्टे में 128 पाउच कच्ची शराब खाम बरामद हुई।

दूसरा मामला:
थाना क्षेत्र में स्थित देशी शराब भट्टी से संबंधित शिकायत पर छापेमारी की गई। इस दौरान दुकान बंद होने के बावजूद शराब बेचे जाने की पुष्टि हुई। पुलिस ने भट्टी के सेल्समैन गोपाल लोहनी पुत्र कैलाश चंद्र निवासी बच्चीधर्मा हल्दुचौड़, लालकुआं को भट्टी के बगल वाली गली से पकड़ा। उसके पास से एक प्लास्टिक कट्टे में 52 पव्वे (टेट्रा पैक) देशी मसालेदार शराब बरामद किए गए।
दोनों अभियुक्तों के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत कोतवाली लालकुआं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी टीम:
1. कांस्टेबल आनंदपुरी
2. कांस्टेबल दिलीप कुमार
3. कांस्टेबल चंद्रशेखर
4. कांस्टेबल जयकुवर राणा
5. कांस्टेबल कमल बिष्ट
🎷पुलिस ने साफ किया है कि नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।