Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

आपस में चेन बनाकर जागरूकता को  अपने दोस्तों, रिश्तेदारों तक पहुंचाएं


देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के प्रभारियों को जनपद के स्कूलों/काँलेजों/नगर/कस्बा/ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लमगड़ा प्रमोद पाठक द्वारा दिनांक 09.09.2025 को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज लमगड़ा में जागरुकता अभियान चलाया गया। छात्र – छात्राओं को बाल विवाह, महिला अपराध, बाल अपराध, नशे के दुष्प्रभावों,यातायात के नियम, वर्तमान में हो रहे साइबर फ्रॉड के तौर तरीके के संबंध मे विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया।
 
साथ ही हेल्पलाइन नम्बर जैसे- डायल 112, महिला हेल्प लाईन नंबर-1090, साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया।