Tue. Dec 24th, 2024
Spread the love

भुवन जोशी जनतानामा अल्मोड़ा उत्तराखण्ड      

हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करें।
Join Now

हमारा Facebook Page लाइक करें।
Like Now


आज अन्याय पूर्ण किये जा रहे अतिक्रमण के विरोध में स्थान निय होटल में आयोजित बैठक में संघर्ष समिति की लीगल ईकाई के द्वारा हाई कोर्ट में अपील के लिए विभिन्न दृष्टिकोण पर चर्चा की गई,और निर्णय लिया गया है कि 5 सितंबर से पूर्व रीट फ़ाइल कर दी जाएगी,ज्ञात रहे कि 5 सितंबर को प्रशासन ने ऐफिडेविट फ़ाइल करना है।
इसके अतिरिक्त संघर्ष समिति जमीन में ही आम लोगो को गोलबंद कर सरकार पर अधियादेश लाने के लिए मजबूर करेगी।
आज की बैठक में गिरीश खोलिया,विनय किरौला,मनोज सनवाल, adv महेश चंद्र,मनोहर लाल, हरीश बनौला , रूप सिंह , त्रिलोक सिंह, बची सिंह , जसोद सिंह , मनोहर लाल , मनीष पांडे ,महेश चंद्र , चंदन परिहार , शेखर नैलवाल ,मोहन चंद्र तिवारी , शेखर जोशी , दीपक डालाकोटी , योगेश तिवारी , मोहन बिष्ट आदि रहे ।