जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा आज आधे घण्टे की वर्षा ने लोकनिर्माण विभाग की पोल खोलकर रख दी है, कुछ वर्षों पूर्व तक सड़को के किनारे नाली और बीच बीच मे कलमठ हुआ करते जिससे पानी की निकासी ठीक प्रकार से हो जाती थी, परन्तु आज आलम यह है कि धार की तुनी और रानीधारा क्षेत्र का पानी सड़को पर है, स्थानीय लोगो की कहना है कि जरा सी बारिश में सड़के तालाब का रूप ले लेती है हर बारिश में यही रोना है


लोगो का कहना है कि पूर्व में यहां से 100-200 मीटर दूरी पर ऐसी ही स्थिति के चलते सड़क पर गड्ढा हो गया था, पर विभाग शायद अभी भी किसी बड़ी दुर्धटना के इंतजार में है । क्षेत्रीय लोगो का कहना है बारिश के समय यहां डर का सा माहौल बना रहता है, नालियों और कलमठो के स्थान पर अब मकान बन गए है। जिसके कारण सारा पानी सड़को पर बह रहा है ।