Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा अल्मोड़ा प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंण्डल ने कार्यकारणी का विस्तार करते हुए  जिला कार्यकारिणी मे पवन साह (काकू)को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया । पवन साह को उपाध्यक्ष बनाये जाने पर देर रात तक पवन साह को शुभकामनाये देने वालो का तांता लगा रहा । इस अवसर पर पवन साह ने कहा कि वह व्यापारियो के हितों के लिए पूर्व से ही कार्य करते रहे है, अब दायित्व मिलने के पश्चात उनकी जिम्मेवारी बढ़ गयी है ।
उपाध्यक्ष बनने पर अल्मोड़ा बारामंडल के विधायक मनोज तिवारी ने पवन साह को बधाई दी
बधाई देने वालो में प्रत्येश पाण्डे, एस आर वेग, दीपू लोहनी, उमेश तिवारी, मुकुल जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे, भुवन जोशी सहित अनेक लोग शामिल रहें।