Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनता नामा न्यूज़-दिनेश भट्ट अल्मोड़ा उत्तराखंड

अल्मोड़ा -नगर के लाला बाजार निवासी मयंक पंत ने क्वालीफाई की नेट की परीक्षा।
मयंक पंत ने पत्रकारिता व मास कम्युनिकेशन विषय मे नेट परीक्षा क्वालीफाई की है,उनका नेट का स्कोर 162/300 रहा।
इससे पूर्व मयंक ने हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय गढ़वाल की पीएचडी परीक्षा व ए0टी0ए0 की पीएचडी उत्तीर्ण की थी साथ ही JNU के पीएचडी परीक्षा में भी उन्होंने क्वालीफाई कर चुके है।
वर्तमान में मयंक पंत कुमाऊँ यूनिवर्सिटी नैनीताल से डॉ पूनम बिष्ट के अंदर शोध कार्य कर रहे है।
उनकी सफलता पर उनकी माता जाया पंत,सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला,उनके पारिवारिक सदस्य उर्वशी पंत,हेमा पंत,महिमा पंत सहित उनकी शोध निर्देशिका डॉ पूनम बिष्ट,डी एस बी कैंपस पत्रकारिता के विभागाध्यक्ष प्रो0 जगत सिंह बिष्ट,प्रो0 नीरज तिवारी,प्रो0 सुशील कुमार जोशी,सोच के राहुल जोशी,आशीष पंत,दीपाली,प्रियंका, हिमांशी ने हर्ष व्यक्त किया।