Mon. Dec 1st, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा औषधि निरीक्षक पूजा जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार श्री पुष्कर सिंह धामी से प्राप्त आदेशों के क्रम में एवं आयुक्त  एवं अपर आयुक्त , खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में आज नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत मेडिकल स्टोरो का निरीक्षण किया ।जिसमें सभी मेडिकल स्टोरों में लाइसेंस की उपलब्धता, रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट की उपस्थिति में औषधियों का क्रय विक्रय सुनिश्चित किए जाने हेतु गया। साथ ही सभी मेडिकल स्टोरों पर सी सी टी वी केमेरा एवं उसकी रिकॉरडिंग भी चेक की गई। एक्सपाएरी दवाओं के लिए उचित रखरखाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई। प्रभावी औषधियों के उचित क्रय विक्रय बिलों का भी निरीक्षण कीया गया। नारकोटिक औषधियों को डाक्टर के पर्चे पर ही देना सुनिश्चित करें, इसके निर्देश दिए गए । साथ ही  स्प्युरियस  ड्रग्स की रोकथाम हेतु 02 दवाओं के नमूने भी लिए गए एवं औषधि एवं सौन्दर्य प्रसाधन 1940 के तहत लाइसेंस की सभी शर्तों का पालन करने हेतु भी निर्देशित कीया गया। उक्त कार्यवाही जनपद में आगे भी जारी रहेगी।