जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
मनोविज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में दिनांक 16/12/2024 को शोध परिषद (RC) एवं अध्ययन परिषद (BOS) की बैठक आयोजित की गई। शोध परिषद की बैठक में विषय विशेषज्ञ ऑनलाइन से भी जुड़े।
शोध परिषद (RC)की बैठक में बाह्य विशेषज्ञ के रूप में प्रोफेसर श्याम लता जुयाल रिटायर्ड प्रोफेसर मनोविज्ञान विभाग गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार, तथा ऑनलाइन माध्यम से डॉ जी० एस० सौन अवैतनिक निदेशक ICSSR NRC नई दिल्ली एवं प्रोफेसर पी० डी० भट्ट रिटायर्ड प्रोफेसर मनोविज्ञान विभाग एस० एस० जे० परिसर अल्मोड़ा उपस्थित रहे ।कमेटी के सदस्यों एवं बाह्य विषय विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शोध करने के लिए निर्देशित किया।
साथ ही अध्ययन परिषद (BOS) की बैठक में भी सदस्य ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से उपस्थित रहे आयोजित बैठक में सदस्यों में प्रोफेसर मधुलता नयाल (विभागाध्यक्ष एवं संयोजक) मनोविज्ञान विभाग एस० एस० जे० परिसर अल्मोड़ा तथा बाह्य विषय विशेषज्ञ डॉ ० कमला डी० भारद्वाज प्रोफेसर मनोविज्ञान विभाग राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोमेश्वर तथा ऑनलाइन माध्यम से प्रोफेसर पी० डी० भट्ट रिटायर्ड प्रोफेसर मनोविज्ञान विभाग एस० एस० जे० परिसर अल्मोड़ा एवं डॉ० रेखा जोशी असिस्टेंट प्रोफेसर मनोविज्ञान विभाग स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट उपस्थित रही।