जनतानामा न्यूज अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा। स्थानीय बमनस्वाल में आज नसें और गोवंश आवारा जानवर जंगली जानवर से काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है इसको रोक थाम के लिए परिचर्चा की गयी और स्थानीय ग्रामीणों से सुझाव मांगे गए इसको रोक थाम के लिए कारगार उपाय किए जाएंगे। बैठक में वक्ताओं ने अपने- अपने सुझाव साझा किए। जिसमें कहा गया कि शराब व अन्य नशे के खिलाफ समाज में बहिष्कार होना चाहिए और छोटे -छोटे समुह बनाकर रोजगार मुहैया किया जा सकता है। और स्वयं सहायता समूह से जुड़ कर भी कार्य किया जा सकता है। और गोवंश आवारा जंगली जानवर से बचने के लिए चक बन्दी और नई तकनीकी से जानवरों से निजात पाया जा सकता है। और वक्तताओ का पलायन पर कहना था बुनियादी सुविधाओ का अभाव शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार मूलभूत सुविधाओं के अभाव के कारण आज पलाइन बदस्तूर बढ़ते जा रहा है। सरकार द्वारा पलायन आयोग भी बनाया गया है उसके बावजूद भी पलाइन बढ़ते जा रहा है इसको रोकने के लिए कहा कि स्वरोजगार अपनाकर छोटे -छोटे रोजगार स्थापित करके पलायन से निजात पाया जा सकता है। बैठक में अध्यक्षता ब्रह्मानन्द डालाकोटी द्वारा की गयी संयोजक पत्रकार सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश भट्ट , संचालन के डी मिश्रा, पूर्व प्रधान हरीश जोशी, पूर्व प्रधान खीम राम, सामाजिक कार्यकर्ता कृपाल सिंह, सामाजिक राजनीतिक महेंद्र सिंह,शिव दत्त पांडे, देव नाथ , गंगा सिंह, दिनेश चंद्र जोशी, हरीश डालाकोटी ,सामाजिक कार्यकर्ता प्रताप सिंह, जगदीश जोशी , जगदीश भट्ट, महेंद्र राम, गोकुल चन्द्र आदि लोग उपस्थित थे।
