Mon. Dec 1st, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के घोषणा के अनुरूप अल्मोड़ा के ऐतिहासिक पटाल बाज़ार के सौंदर्यीकरण को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अंशुल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। इसके अंतर्गत पटाल बाज़ार को चरणबद्ध तरीके से उसके प्राचीन स्वरूप में विकसित करने की प्रक्रिया प्रारम्भ  की जा रही है।


बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि सौंदर्यीकरण कार्य के लिए स्पष्ट समयसीमा तय की जाए तथा पूरी परियोजना को विभिन्न चरणों में विभाजित कर क्रियान्वयन की रूपरेखा बनाई जाए। उन्होंने कहा कि यह बाज़ार अल्मोड़ा की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान का महत्वपूर्ण केंद्र है, इसलिए कार्यों की गुणवत्ता, समन्वय और विरासत संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाए।

बैठक में प्रस्तावित डिज़ाइन एवं विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रथम चरण में आर्मी गेट से थाना कोतवाली तक लगभग 200 मीटर क्षेत्र का सौंदर्यीकरण प्रस्तावित है, जिसमें दुकानों के बाहरी स्वरूप का सुधार, बिजली और पेयजल लाइनों तथा संचार फाइबर लाइनों को भूमिगत करने लिए डक्ट निर्माण जैसी व्यवस्थाएँ शामिल हैं। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि समग्र परियोजना का डीपीआर शीघ्र तैयार कर शासन को प्रेषित किया जाए, ताकि शीघ्रता से  कार्य प्रारंभ किया जा सके।

बैठक में उप निदेशक पर्यटन प्रकाश सिंह खत्री, अधिशासी अभियंता जल संस्थान नीरज तिवारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे