जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखंड

देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर देश के लिए बलिदान देने वाले जांबाज़ सेनानियों की याद में ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के अंतर्गत घर-घर से पवित्र मिट्टी कलश में एकत्रित कर दिल्ली में ‘अमृत वाटिका’ निर्मित की जाएगी।


इसी क्रम में आज अपनी संसदीय क्षेत्र के हवालबाग विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कयाला में माटी एकत्रित की, पंच प्रण की शपथ दिलायी, सेना में रहकर देश सेवा में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले ग्राम सभा के तीन वीर सैनिकों को याद किया और उनके परिजनों को सम्मानित कर उक्त स्थान पर पौधारोपण कर अमृत वाटिका निर्माण का सुभारम्भ किया | इस अवसर पर सासद अजय टम्टा जी के साथ जीलामंती भाजपा धमेन्द् बीष्ट ,पुवृ जीला पचायत सदस्य विरेन्द् साही, नरेन्द् सिह रोतेला, पूर्व प्रधान, हरि सिंह रजवार भूतपूर्व सैनिक, महिपाल सिंह रौतेला पूर्व सैनिक, भगवती रौतेला उप ग्राम प्रधान, चांदराम, दीवान राम, कैलाशा भट्, ,देवेन्द राणा,पवन राणा, सोनू राणा,राजेन्द् लाल आदी उपस्थीत थे