जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा ,अल्मोडा विधायक मनोज तिवारी ने आज डायट गेट के पास खुले नव प्रतिष्ठान डी जे सुपर मार्ट का रिबन काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उद्घाटन करते हुए विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि इस दौर में स्वरोजगार को अपनाकर व्यक्ति खुद और अन्य लोगो की आजीविका का पालन कर सकता हैं। लोगों को गुणवत्तायुक्त सामग्री मिले यह लोगों का अधिकार है । इस अवसर पर विधायक व अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए, सुपर मार्ट के व्यवस्थापक ने बताया कि इस मार्ट में कम कीमत पर सामान उपलब्ध है। और उपभोक्ताओं के लिये विभिन्न प्रकार की डीलें भी रखी गई हैं। उपभोक्ता इसका लाभ ले सकते है ।. इस अवसर पर अंजू पुनेठा, हेमा पाण्डे, धीरेंद्र बनकोटी, विनोद राठौड़, डॉ. प्रेरणा मेहरा, धर्मेंद्र मेहरा, गोपाल खोलिया, तारा दत्त पाण्डे, भूपाल कोहली, खुशाल महर, अशोक पाण्डे, जितेंद्र पुनेठा, दीप्ति पुनेठा, रमेश नेगी, काँग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय प्रशिक्षक संजय दुर्गापाल समेत कई लोग उपस्थित थे।
