Wed. Oct 15th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड़

राष्ट्र नीति संगठन के तत्वाधान में और एडवोकेट विनोद चंद्र तिवारी के नेतृत्व में गांधी पार्क अल्मोड़ा में तीन सूत्री मांगों पर चल रहे आंदोलन जो की क्रमशः
ग्राम पंचायत खूंट धामस सेनार चाण रौन डाल में कोसी नदी पर पुल बनाने और सड़क पर डामरीकरण करने तथा जीआईसी खूंट में पानी व्यवस्था सुनिश्चित करने और उत्तराखंड में पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति दर्जा देने संबंधित है।
आंदोलन लगातार अपने 33 दिवस भी जारी रहा इससे पूर्व पूरे क्षेत्र में भ्रमण करके एक दर्जन से अधिक गांवों तथा अल्मोड़ा बाजार का भ्रमण करके सरकार के लिए भीख जुटाई गई है। ग्रामीणों ने इसी बीच सरकार को कड़ी चेतावनी भेजी है कि यदि उनके मांगों को बहुत गहराई से नहीं देखा गया और समझ गया तो आने वाले समय में और आने वाले चुनाव में इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी । नंदन सिंह पूर्व प्रधान सुरेश गोविंद प्रसाद गुड्डू, पूरन सिंह बोरा,आदि मौजूद रहे.।।


You missed