जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने आज रानीखेत समेत ताड़ीखेत और भतरौंजखान में जन सम्पर्क किया। जिसमे उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और बड़ी सख्या में कार्यकर्त्ताएवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

तय कार्यक्रम के अनुसार प्रदीप टम्टा ने दोपहर 12 बजे भतरौंजखान में एक जनसभा को सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने वर्तमान सांसद अजय टम्टा को पिछले 10 वर्षो में विकास कार्यो और जनता के काम ना करने पर घेरा। कहा कि वर्तमान सांसद अपनी निधि भी खर्च नहीं कर पाए है। वही प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मोदी सरकार को अग्निवीर, अंकिता भंडारी हत्यकांड सहित अनेक मुद्दों पर घेरा।
इसके पश्चात् उनके द्वारा ताड़ीखेत में भी एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया जिसमें कई लोगो ने भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्य्ता ग्रहण की गयी। रानीखेत पहुंचने पर गाँधी चौक रानीखेत में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया तत्पश्चात सदर बाज़ार, मीणा बाज़ार, ज़रूरी बाज़ार में सांसद प्रत्याशी द्वारा जन संपर्क किया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा बड़ी सख्या में कार्यकर्त्ताएवं पदाधिकारी उपस्थित थे।