जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
नैनीताल। नैनीताल में नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी मोहम्मद उस्मान खान को मुस्लिम समुदाय ने बिरादरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया और उसके मस्जिद प्रवेश और धार्मिक आयोजनों में भाग लेने पर रोक लगा दी है।

समाज ने सख्त सजा की मांग करते हुए बच्ची के इलाज व पढ़ाई का खर्च उठाने की घोषणा की है और अवैध रूप से रह रहे बाहरी लोगों के सत्यापन की मांग की है।
इस प्रकरण में नैनीताल बार एसोसिएशन ने गंभीर रुख अपनाया है। एसोसिएशन ने सांसद अजय भट्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजते हुए कहा कि पीड़िता और उसका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है, जिससे पोक्सो कोर्ट तक आना-जाना उनके लिए कठिन है पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना के लिए पूर्व में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार द्वारा मुख्य सचिव को पत्र लिखा जा चुका है। यदि नैनीताल मुख्यालय में जल्द ही फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन होता है तो पीड़िता को शीघ्र न्याय मिल सकेगा पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए नैनीताल बार एसोसिएशन ने छह अधिवक्ताओं का पैनल गठित किया है।