Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

       
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद नैनीताल में अपराधों की रोकथाम एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। पंचायती चुनाव के शांतिपूर्ण संपन्न होने के दृष्टिगत SSP नैनीताल के आदेशानुसार जनपद में सघन चैकिंग अभियान एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।


      
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी थानाध्यक्ष  सुशील जोशी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान स्लाटर हाउस से लगभग 10 मीटर आगे गोला पुल की ओर एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया। पूछताछ में उसकी पहचान फैजान अली पुत्र मोहम्मद सदीक निवासी मोहम्मदी मस्जिद वाली गली, इंद्रानगर, थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई। उसकी तलाशी लेने पर एक नाजायज चाकू बरामद हुआ, जिसे गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना बनभूलपुरा पर एफआईआर संख्या 184/2025, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

पुलिस टीम –

1. कां0 मोहम्मद यासीन
2. कां0  लक्ष्मण राम