Tue. Dec 24th, 2024
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करें।
Join Now

हमारा Facebook Page लाइक करें।
Like Now

58 किलो से अधिक गांजा तस्करी करते हुए 02 अभियुक्तों को रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग फ्री देवभूमि – 2025” के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा* द्वारा सभी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये हैं।
     

अनुपालन में क्षेत्राधिकारी  रामनगर भूपेंद्र भंडारी के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर श्री अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में जनपद में चलाये जा रहे *नशामुक्त अभियान के अन्तर्गत थाना स्थानीय पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 02 अभियुक्त को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया ।
     
     

आज दिनांक 19.12.2024 को  पुलिस टीम द्वारा सीतावनी रोड़ में वन बैराज चौकी पर  संयुक्त रुप से चैकिंग के दौरान प्रातः 07.30 बजे पाठकोट रोड़ से एक सफेद रंग की मारुती ईको एम्बुलेन्स नम्बर UP 21 BN 0419 अपनी सामान्य गति से आती दिखाई दी जिसके नजदीक आने पर पुलिस टीम को देखकर एम्बुलेन्स में बैठे  व्यक्ति व चालक दरवाजा खोलकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें तत्काल मौके पर ही पकड़ लिया गया ।
    

मौके पर वाहन को चैक किया गया तो वाहन से 05 कट्टों में कुल 58 किलो 16 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
   

दोनों अभियुक्तगणों को मौके पर गिरफ्तार किया गया तथा वाहन एम्बुलेन्स नम्बर UP 21 BN 0419 को सीज व अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा एफ आई आऱ नं0 376/24 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी

1-रणधीर सिंह S/O चन्द्रपाल सिंह नि. वार्ड न. 15 काजीपुरा PS सिविल लाईन मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र 40 वर्ष तथा
2-अरुण कुमार  S/O वेदप्रकाश नि. ग्राम सत्तीखेडा पो. उदयवाला थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र 28 वर्ष

गिरफ्तारी टीम

1-उ0नि0 राजवीर सिंह नेगी  कोतवाली रामनगर
2-उ0नि0 मोहन सिंह  ANTF हल्द्वानी
3- कानि0 राजेन्द्र जोशी  ANTF हल्द्वानी
4-कानि0 सोनू सिंह ANTF हल्द्वानी
5-कानि राजीव कुमार कोतवाली रामनगर