Tue. Jan 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करें।
Join Now

हमारा Facebook Page लाइक करें।
Like Now

बनभूलपुरा पुलिस की 05 टीमों द्वारा एक साथ कार्यवाही करते हुए 09 अभियुक्तों  को सट्टे की खाई-बाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया

   
प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  नैनीताल द्वारा जनपद में अवैध जुआ/ सट्टा का कारोबार करने वालो की रोकथाम व आगामी नगर निकाय  निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।
   

पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष  नीरज भाकुनी के नेतृत्व में 05 टीमों का गठन कर रणनीती बनाकर थाना क्षेत्र मे अलग -अलग जगहो से सार्वजनिक स्थानो पर सट्टे की खाई बाडी करते हुऐ  09 अभि0 गणो को गिरफ्तार किया गया।
  

उक्त के कब्जे से पैन गत्ता , सत्ता पर्ची व कुल नगदी – 22580/- रु0 बरामद किये गए।
    
उक्त के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तारी

1-  गुलफाम पुत्र शमशुद्दीन निवासी बड़ी मस्जिद के पास थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल
2- वसीम पुत्र सलीम निवासी इन्द्रानगर ठोकर से नीचे वनभूलपुरा जिला नैनीताल
3-  रिजवान पुत्र शाहिद निवासी निसाद स्कूल के पास छोटी रोड इन्द्रानगर थाना वनभूलपुरा
4- पप्पू पुत्र असगर निवासी इन्द्रानगर नूरी मस्जिद के पास थाना वनभूलपुरा
5- रियाज खान पुत्र बग्गुलखान निवासी ला0न0 18 मदरसे के पीछे थाना वनभूलपुरा
6-मौ0 फरमान पुत्र वसीर अहमद निवासी इन्द्रानगर वार्ड न0 14 साबरी मस्जिद थाना वनभूलपुरा
7- राकेश कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी नूरी मस्जिद छोटी रोड इन्द्रानगर थाना वनभूलपुरा जिलानैनीताल
8 – वाहिद पुत्र पुत्र अकबर हुसैन निवासी वार्ड न0 31 कब्रिस्तानगेट न0 02 थाना वनभूलुपुरा
9- मौ0 अजीम उर्फ राजा पुत्र जलील अहमद निवासी इन्द्रागर दुर्गा मंदिर थाना वनभूलपुरा उम्र
      
पुलिस टीम-

1- उ0 नि0 विरेन्द्र चन्द्र मम
कानि0 सुनील कुमार
कानि0 मुनेन्द्र कुमार

2- उ0 नि0 निधिशर्मा मय कानि0 भूपेन्द्र जेष्ठा ,
कानि0 नरेन्द्र गिरी ,
कानि0  विजय कुमार

3- अपर उ0 नि0 हेमन्तप्रसाद
कानि0 दिलशाद अहमद
हे0कानि0  हरीश आर्या ,
कानि0 मौ0 आजम

4- उ0 नि0 शंकर नयाल मय कानि0 हरीश रावत
कानि0 मो0 अतहर

5-  उ0नि0 मोनी टम्टा
कानि0 मो0 यासीन
कानि0 लक्ष्मण राम