Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love


जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा  द्वारा जनपद में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।



        पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में थानाध्यक्ष  नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दौराने गश्त ला0 न0-01 इरशाद हुसैन के मकान के बगल वाली गली में वनभूलपुरा  से एक स्मैक तस्कर को 30.04 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

      उक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मुकदमा FIRNO- 126/2024, धारा-8/21 NDPS ACT पंजीकृत किया गया हैं।

गिरफ्तारी-
शाकिब पुत्र मौ0 राशिद निवासी ला0न0 8 आजादनगर  थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र-24 वर्ष
बरामदगी- 30.04 ग्राम स्मैक

पुलिस टीम-

1- SO नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष
2-उ0नि0 विरेन्द्र चन्द
3- कानि0 भूपेन्द्र सिंह जेष्ठा
4- कानि0 लक्ष्मण राम
5- आरसी शिवम कुमार