भुवन जोशी जनतानामा अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
माँ नंदा देवी मंदिर अल्मोड़ा एवम नंदा देवी मेला समिति की एक सामूहिक बैठक कार्यक्रमों को लेकर मातृ शक्ति के साथ हुई जिसमे कार्यक्रमों में झोड़ा कुमाऊं थीम जो हमारे परमपरागत त्योहारों को लेकर बनाई जाती है गायन डांस विद्यालय शोभा यात्रा ब रात्रि में होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत चर्चा हुई सभी वक्ताओं ने मेले को भव्य ब आकर्षक बनाने के लिए पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया ।बैठक में सर्वदलीय समिति को झोड़ा महिला कल्याण समिति कुमाऊं संस्कृति आधारित थीम घुसमेश्वर समिति माता चौकी हूरका समीति कतु भल जोड़ी ब जया जोशी भगवती बिष्ट मेहंदी ब आपन की संयोजिका होंगी बैठक में मनोज वर्मा मनोज सनवाल तारा जोशी अनूप साह अर्जुन बिष्ट पुष्पा सती लता तिवारी गीता मेहरा राधा बिष्ट मीना भिसोरा किरण पंत हीरा कनवाल रीता पंत विमला तिवारी गंगा जोशी राधा तिवारी आदि