जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा और समूचे कुमाऊँ की सबसे प्राचीन एवं ऐतिहासिक रामलीला — श्री नंदादेवी रामलीला के चतुर्थ दिवस की रामलीला में मंथरा कैकई संवाद, कैकई- दशरथ संवाद, राम दशरथ संवाद, राम सीता संवाद, राम कौसल्या संवाद, राम लक्ष्मण संवाद, लक्ष्मण- सुमित्रा संवाद और राम वनवास की प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ मंचित की गईं।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य मेडिकल हॉल अल्मोड़ा के स्वामी राघव पंत, विशिष्ट अतिथि मनी नमन, कमेटी के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश पांडे, कमेटी के निर्देशक वरिष्ठ पत्रकार अनिल सनवाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मुख्य अतिथि राघव पंत ने सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में रामलीला का अवलोकन कर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की लीला से प्रेरणा लेने की अपील की।

रामलीला मंचन का शुभारंभ श्रीराम स्तुति से हुआ। लीला प्रारंभ होने से पूर्व छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। सरस्वती का अभिनय जीविका पाठक ने किया, जबकि वंदना में हर्षिता पांडे, अंजलि थापा, कनिष्का पांडे, सृष्टि उप्रेती कोमल कांडपाल, मानवी बोरा, काव्या कांडपाल ने अपनी प्रस्तुति दी।
दशरथ का प्रभावशाली और जीवंत अभिनय कर वरिष्ठ रंगकर्मी और वरिष्ठ पत्रकार नवीन बिष्ट और कैकई का अभिनय कर रही पुष्पा रौतेला ने लोगों की खूब तालियां बटोरी।
इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष एवं लाला बाजार वार्ड पार्षद कुलदीप सिंह मेर, रामलीला कमेटी के सदस्य हरि विनोद साह ने अतिथियों को राम प्रसादी भेंट स्वरूप प्रदान की। संचालन का दायित्व कमेटी के सचिव और नंदादेवी वार्ड के पार्षद अर्जुन सिंह बिष्ट ने निभाया।
संगीत में हारमोनियम पर कमेटी के निर्देशक मोहन जोशी तबले पर शेखर सिजवाली, मजीरे पर अर्जुन बिष्ट और बासुरी पर अनिल कुमार ने सहयोग दिया।
दशरथ का अभिनय नवीन बिष्ट, कैकई पुष्पा रौतेला, मंथरा भावना पांडे, सुमित्रा दीक्षा हरबोला, कौसल्या भावना पांडे, राम- द्रोण नेगी, लक्ष्मण- अविरल जोशी, सीता- किरन परगाई ने किया।
पात्रों का मेकअप दानिश और राजू शर्मा द्वारा किया गया। मंच पूजन नंदादेवी मंदिर के मुख्य पुजारी तारा दत्त जोशी ने संपन्न किया।
मंच सज्जा में अतुल वर्मा, महेंद्र बिष्ट, संदीप साह, राजकुमार बिष्ट, कविश अरोरा, जगदीश बिष्ट, राजेश पंत, जगदीश भंडारी, लोकेश तिवारी ने बहुत ही शानदार कोप भवन, छाया चित्र आदि का निर्माण कर लीला में चार चाँद लगा दिए।
पर्दे के पीछे रामलीला के निर्देशक गणेश मेर ने पात्रों को क्रमबद्ध तरह से मंच में भेजने में अपना सहयोग प्रदान किया गया।
पात्रों को तैयार करने में हरीश बिष्ट, प्रकाश जोशी और चंद्र मोहन परगाई ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मंचन का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया पर मनी नमन और नमन बिष्ट द्वारा किया गया।
माँ नंदादेवी मंदिर प्रांगण में लीला का आनंद लेने आए दर्शकों को सुव्यवस्थित रूप से बैठाने में राजेश पालनी और कमेटी के कोषाध्यक्ष धनंजय साह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में नंदादेवी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज वर्मा, उपाध्यक्ष एवं महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, रामलीला कमेटी के संयोजक प्रकाश पांडे, वरिष्ठ पत्रकार अनिल सनवाल, अनूप साह, सुभाष अग्रवाल, राजेंद्र रौतेला, शशि मोहन पांडे, दया कृष्ण परगाई, अमित उप्रेती, संगीता पांडे, पूनम पाठक, भावना पांडे, मीनाक्षी हरबोला, सारांश मुंगोली, संजय जोशी, संदेश नेगी, पार्थ पांडे, हिमांशु परगाई, गोलू भट्ट, आयुष वर्मा, चित्रांक साह, मानवेंद्र साह, वरुण साह, सिद्धार्थ साह, सुमित साह, परीक्षित साह, गिरीश परगाई, हर्षवर्धन पांडे, मानवेन्द्र साह, गोपाला साह, मारूत साह सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।