जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा, 3 जुलाई 2025 प्रदेश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत की पहचान नंदा राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने आज सोमेश्वर क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों की टीम के साथ नंदा राजजात यात्रा के पड़ाव माला गाँव स्थित चंद्रेश्वर मंदिर परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया।

माला में पैदल पहुंचकर माँ मल्लिका मन्दिर रास्ते का लिया जायजा
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर तक जाने वाले मार्ग को दुरुस्त करने, सभी उपयुक्त स्थानों पर पौधारोपण, रात्रि विश्राम की समुचित व्यवस्था, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, सौर ऊर्जा आधारित लाइटिंग, और सौंदर्यीकरण जैसी सुविधाओं की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मल्लिका माता मंदिर तक पैदल पहुँच कर स्वयं रास्ते की स्थिति का जायज़ा लिया और रास्ते को यात्रियों के अनुकूल बनाने पर ज़ोर दिया।
इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय, माला का भी निरीक्षण किया और विद्यालय भवन की स्थिति को देखा । जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने की संभावना है, अतः समस्त विभाग अपने-अपने कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करें और मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने सोमेश्वर में निर्माणाधीन पार्किंग का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पार्किंग के बारे में विभिन्न जानकारियां प्राप्त कर अधिकारियों को पार्किंग कार्यों को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान वन विभाग एवं ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने नाराज़गी प्रकट की और कार्य में शिथिलता बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी।
भ्रमण के दौरान एडीएम सी.एस. मर्तोलिया, तहसीलदार नेहा धपोला, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार, संस्कृति विभाग के जन्मजेय तिवारी तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।