जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा दिनांक 25-02-2024 को ग्राम तलाड के चक्किथोव मैदान में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान विनोद सिंह कनवाल व विशिष्ट अतिथि अर्जुन बिष्ट रहे।
नेहरू युवा केंद्र द्वारा 5 प्रकार के खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 100 मीटर,200 मीटर दौड़, लम्बीकूद, कब्बड्डी, फुटबॉल शामिल रहे।
200 मीटर दौड़, अंडर 19 बालक में प्रथम स्थान – अजय कनवाल,
200 मी दौड़ अंडर 19 बालिका में प्रथम स्थान -बीना बिष्ट
100 मी दौड़ अंडर 15 में पवन कनवाल
Under 19 बॉयज लम्बीकूद में 1st-अंशुल
Under 19 गर्ल लम्बीकूद में- जया बोरा
कब्बड्डी में – वी आई पी बॉयज विजेता,
फुटबॉल में – खत्याड़ी एफ सी
