जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
आज दिनांक 17/08/23 को न्यू इंसप्रेशन पब्लिक स्कूल , शैल, अल्मोड़ा की छात्राओं ने विद्यालय के संस्थापन तारु तिवारी , प्रबंधक प्रकाश चंद्र तिवारी , प्रधानाध्यापिका ममता पांडे के नेतृत्व में छात्राओं द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए माँ उल्का देवी मंदिर परिसर के वृक्षों को रक्षा सूत्र /कलावा बांधकर रक्षा बंधन के पर्व को मनाया गया।

साथ ही विद्यालय के प्रबंधक प्रकाश चंद तिवारी ने सभी बच्चों को मानव जीवन में वृक्षों के महत्व को समझाया और सभी से अधिक से अधिक वृक्षा रोपण करने के साथ उनकी रक्षा की भी अपील की, साथ ही विद्यालय की छात्राओं के द्वारा स्वयं बनाये हुए रक्षा सूत्र को छात्रों की कलाई में बांधकर उनके दीर्घायु जीवन की कामना की,
इस अवसर पर विद्यालय की हेड गर्ल जागृति जोशी, रितिका , आकांक्षा , दिव्यांशी , प्राची बिष्ट , ज्योति , वैशाली , आस्था , तनुजा , नम्रता , भूमिका , जया, प्राची जोशी सांची बिष्ट, निहारिका , रिद्धि, तमन्ना , परिधि, साक्षी , नम्रता ,, मानवी , दीपशिका आदि के द्वारा राखी बांधकर उनके दीर्घायु जीवन की कामना की ।