जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा -4 मार्च आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में दुग्ध विकास संगठन के अध्यक्ष आनंद सिंह विष्ट, ब्रह्मा नन्द डालाकोटी तथा जिलापंचायत सदस्य शिवराज बनौला ने दुग्ध संघ अल्मोड़ा की नवनिर्वाचित प्रवंध कमेटी को बधाई देते हुए 6मार्च को आहुत प्रवंध कमेटी की प्रथम बैठक में दुग्ध उत्पादकों के हित में दुग्ध क्रय मूल्य बढ़ाने, दुग्ध मूल्य भुगतान समय से करने, दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन, सचिव मानदेय सहायता बढ़ाने का निर्णय लेने तथा इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है ।ज्ञापन में दुग्ध संघ की पूर्व प्रवंध कमेटी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर कार्यवाही करने तथा इससे सबक लेते हुए भविष्य में दुग्ध संघ के कार्यों में फिजूल खर्ची और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने हेतु ठोस कदम उठाए जाने की भी मांग की गयी है ।विज्ञप्ति में यह भी बताया गया है कि 10मार्च को गांधी पार्क अल्मोड़ा में अल्मोड़ा,पिथौरागढ़, नैनीताल के सचिव, दुग्ध उत्पादक संयुक्त रूप से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करैंगे तथा दुग्ध विकास संगठन का बिस्तार करते हुए दुग्ध उत्पादकों, सचिवों की शासन, प्रशासन में लंबित मांगों के लिए संघर्ष की भावी रणनीति तैयार करैंगे।संगठन के पदाधिकारियों ने अल्मोड़ा जनपद के दुग्ध उत्पादकों सचिवों से अधिक से अधिक संख्या में 10मार्च को 11बजे गांधी पार्क अल्मोड़ा पहुचने की अपील की है
