जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा, 11 जुलाई 2025 विभिन्न मीडिया माध्यमों से स्याल्दे ब्लॉक के चित्तौली गांव में पीलिया से 22 बच्चों के बीमार होने की खबर मिलते ही जिलाधिकारी ने त्वरित एक्शन लिया है। जिलाधिकारी ने खबर प्राप्त होते तत्काल मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि चित्तौली गांव में जाकर पीलिया एवं बुखार की जांच की जाए।
इस क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नवीन चंद्र तिवारी ने बताया कि आज सीएचसी देघाट की स्वास्थ्य टीम को गांव में भेजा गया। टीम द्वारा 57 बच्चों एवं लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही 6 लोगों के पीलिया एवं बुखार के रक्त नमूने भी लिए गए। इन सभी नमूनों को पैथोलॉजी लैब भेजा गया।
देघाट स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ एस के विश्वास ने बताया कि सभी लोगों को संक्रामक बीमारियों से बचाव के तरीके बताए गए। ग्रामीणों को स्वच्छता बरतने एवं अशुद्ध जल तथा बासी खाने के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक भी किया गया। लोगों को बताया गया कि बरसात के मौसम में पानी में कुछ अशुद्धियां मिल जाती हैं, इसलिए पानी को अच्छे से उबाल कर या फिल्टर करके ही प्रयोग करें।
