जनतानाम न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
आज दिनांक 14अगस्त 2024 को अखंड भारत दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अल्मोड़ा नगर मे भव्य तिरंगा यात्रा नंदा देवी प्रांगण से शुरू हुई जो मुख्य बाजार से माल रोड होते हुए पुनः नंदा देवी प्रांगण मे पूर्ण हुई इसके पश्चात् सभी स्वयंसेवाको द्वारा भारत माता का दीपो द्वारा पूजन किया गया तत्पश्चात मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक प्रान्त विद्यार्थी प्रमुख शीलनिधि जी द्वारा उद्बोधन दिया गया उनके द्वारा बताया गया कि आकृअंताओ के द्वारा अखंड भारत को कब कब बांटा गया जिसमे उनके द्वारा भारत की संस्कृति को विस्तार पूर्वक बताते हुए सभी को विभिन्न उदाहरणों द्वारा एकता का मन्त्र दिया गया। जिसमे माननीय जिला संघ चालक किसन गुरुरानी , नगर संघचालक लक्ष्मण सिंह भोज , विभाग प्रचारक कमल , जिला प्रचारक आशुतोष जी, नगर प्रचारक वीरेंद्र एवं नगर तथा जिला कार्यकारिणी सहित विभिन्न अनुसंगिक संगठन के स्वयं सेवक उपस्थित रहे।
