Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

8 लोगों से लगभग 1.85 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले ठग को भतरौजखान पुलिस ने कल शाम दिल्ली से धर दबोचा


दिनांक 27/10/2024 को वादी पंकज प्रकाश द्वारा तहरीर दी गई कि विपिन चमोली द्वारा वर्ष 2021 से विभिन्न तिथियों पर लगभग 88 लाख रुपये एक फार्मा कंपनी में निवेश कर अधिक लाभ कमाने का लालच/झांसा देकर ले लिये थे,जिसमें से कुछ धनराशि वापस कर दी थी और 29 लाख की धनराशि हड़प लिये हैं।  जिस आधार पर थाना भतरौजखान में एफआईआर नं0 42/2024 पंजीकृत की गई थी। विवचनात्मक कार्यवाही के दौरान प्रकाश में आया की उपरोक्त अभियुक्त द्वारा वादी सहित कुल 8 लोगों से लगभग 1.85 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई थी।

एक्शन-

एसएसपी अल्मोड़ा  देवेन्द्र पींचा,  द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधितों को धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।

अपर पुलिस अधीक्षक  हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत  विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में निरीक्षक  सुशील कुमार थानाध्यक्ष भतरौजखान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे ।

अभियुक्त द्वारा पहचान और निवास बार-बार बदला जा रहा था।सर्विलांस सेल की सहायता से पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासों से दिनांक 05/07/2025 को लाजपत नगर दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।

विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्त  ने वादी पंकज प्रकाश से 88 लाख व अन्य 7 लोगों से लगभग 97 लाख रुपये कुल 8 लोगों से लगभग 1.85 करोड़ रुपये निवेश के नाम पर ठगे थे।

अभियुक्त का विवरण-

विपिन चमोली 29 वर्ष पुत्र दिनेश प्रसाद चमोली निवासी-जुगड़गांव तहसील न्यू-टिहरी जनपद टिहरी गढ़वाल हाल निवास 3/614 टॉप फ्लोर दक्षिण पुरी अंबेडकर नगर दक्षिण दिल्ली।

पुलिस टीम-

1. उ0नि0   मीना आर्या-थाना भतरौजखान
2. हेड कानि0  राजा राम-थाना भतरौजखान
3. कानि0  नीरज पाल- थाना भतरौजखान
4. कानि0  बलवन्त प्रसाद- सर्विलांस सैल